किन परिस्थितियों में रक्ताधान की परम आवश्यकता होती है?
निम्नांकित परिस्थितियों में रक्ताधान की परम आवश्यकता होती है
चोट लगने या अत्यधिक रक्तस्राव होने पर।
शरीर में गंभीर रक्तहीनता होने पर।
शल्य चिकित्सा के दौरान।।
रक्त में बिंबाणु (Platelets) अल्पता की स्थिति में।
हीमोफीलिया (Hemophilia) के रोगियों को।
दात्र कोशिका अरक्तता (Sickle cell anemia) के रोगियों को।