ग्रेफाइट के उपयोग लिखिये।
ग्रेफाइट के प्रमुख उपयोग निम्न हैं–
ग्रेफाइट को पेन्सिल बनाने में प्रयुक्त किया जाता है।
यह इलेक्ट्रॉड बनाने में काम आता है।
ग्रेफाइट स्नेहक के रूप में भी प्रयुक्त होता है।
इससे लोहे की वस्तुओं पर पॉलिश की जाती है।
ग्रेफाइट को नाभिकीय परमाणु भट्टी में मंदक के रूप में भी प्रयुक्त किया जाता है।