टमाटर में कौनसा अम्ल पाया जाता है? December 19, 2020December 19, 2020 Samanya Vigyan टमाटर में कौनसा अम्ल पाया जाता है?टमाटर में ऑक्सैलिक अम्ल पाया जाता है।यह भी जानें:ग्लोमेरुलस कहाँ पाया जाता है?परावर्तक टेलिस्कोप में कौनसा दर्पण प्रयोग किया जाता है?टमाटर के रस का pH कितना होता है?वह कौनसा अकेला प्रतिरक्षी है जो माँ के दूध में पाया जाता है?लाल चींटी के डंक में कौनसा अम्ल पाया जाता है?संतरे में कौनसा अम्ल उपस्थित होता है? यह भी जानें !जब लोहे की कील को कॉपर सल्फेट के विलयन में डुबोया जाता है तो विलयन का रंग क्यों बदल जाता है?आयुर्विज्ञान शब्दावली Nनशीले पदार्थ एवं इनके प्रयोग से होने वाले दुष्प्रभावऔर पढ़ें : प्रोटॉन त्यागने वाले यौगिक क्या कहलाते हैं ?