नामकरण की रूढ़ पद्धति क्या होती है? समझाइए।
नामकरण की रूढ़ पद्धति- इस पद्धति में कार्बनिक यौगिकों का नाम उनके प्राकृतिक स्रोत अथवा गुणों के आधार पर दिया जाता है। जैसे
- CH3OH-काष्ठ स्प्रिट-लकड़ी के भंजक आसवन से।
- CH3COOH-एसिटिक अम्ल-सिरके के लेटिन नाम ऐसिटम से लिया गया है।
- HCOOH-फॉर्मिक अम्ल-फॉर्मिका (चींटी) से प्राप्त।