रक्तदान के दौरान बरती जाने वाली सावधानियाँ लिखें।
रक्तदान के दौरान बरती जाने वाली सावधानियाँ निम्नलिखित हैं
रोगी व रक्त देने वाले व्यक्ति अर्थात् दाता के रक्त में ABO प्रतिजन का मिलान करना चाहिए।
दाता के रक्त में कोई किसी भी प्रकार की गड़बड़ तो नहीं है, इसके लिए जाँच की जानी चाहिए।
दोनों के रक्त में Rh कारक का मिलान करना चाहिए विशेष रूप से RhD का।।
संग्रहित रक्त की वांछित प्रक्रिया पूर्ण करने के बाद प्रशीतित भण्डारण करना।
किसी भी स्थिति में संग्रहित रक्त को संदूषण से बचाये रखना।
संग्रहण व आधान आवश्यक रूप से चिकित्सक की उपस्थिति में ही हो।