रुधिर का द्रव्य भाग क्या कहलाता है? December 6, 2020December 6, 2020 Samanya Vigyan रुधिर का द्रव्य भाग क्या कहलाता है?(क) सीरम(ख) लसीका(ग) प्लाज्मा(घ) उपरोक्त में से कोई नहींयह भी जानें:विभिन्न समूह वाले माता-पिता से उत्पन्न होने वाले…आनुवंशिक लक्षणों का एक पीढ़ी से दूसरी पीढ़ी में…साधारणतः लाल रुधिर कणिकाओं का विनाश कहाँ होता है?प्रतिरक्षी का वह भाग जो प्रतिजन से क्रिया करता है,…एक दम्पती में पुरुष A तथा स्त्री B रुधिर वर्ग की है…धूसर द्रव्य कहाँ पाया जाता है? Ans (ग) और पढ़ें : क्रिप्टोगैम (cryptogam)यह भी जानें !निम्न में से कौनसा टेस्ट क्रॉस है–वनस्पति जगत का वर्गीकरण (Classification of Plant Kingdom)प्रबल अम्लों तथा प्रबल क्षारों के दो-दो उदाहरण दीजिए।