हीरा एवं फुलरीन की उपयोगिता बताइए।
(a) हीरा के उपयोग निम्नलिखित हैं
कांच को काटने में कटर के रूप में।
चट्टानों एवं पत्थर काटने की मशीन में।
फोनोग्राम की सूई बनाने में।
रत्नों तथा आभूषणों के निर्माण में।
(b) फुलरीन के उपयोग निम्नलिखित हैं
प्राकृतिक गैस के शुद्धिकरण में
आणविक बेयरिंग में।
उच्च ताप पर अतिचालक होने के कारण तकनीकी रूप से महत्त्वपूर्ण।